Bahadurpur Super League भागलपुर के बहादुरपुर हाईस्कूल ग्राउंड पर चल रही बहादुरपुर सुपर लीग के सेमीफाइनल में टीम शिवपुनम TEAM SHIVPUNAM ने तिलकामांझी क्रिकेट क्लब को 50 रन से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
टॉस टीम शिवपुनम ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाये। बादल ने 44,राकेश कुमार ने 7, राहुल कुमार ने 7, कुमार गौरव राज ने 26, अमित कुमार ने 23, राजेश भारती ने 10 रन बनाये।
अतिरिक्त से 23 रन बने। तिलकामांझी क्रिकेट क्लब की ओर से रिक्की ने 29 रन देकर 1, मनीष कुमार ने 24 रन देकर 4,शैलेंद्र कुमार ने 21 रन देकर दो, उज्ज्वल सिंह ने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में तिलकामांझी क्रिकेट क्लब की टीम 18.2 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हो गई। कृष्णा ने 15,उज्ज्वल सिंह ने 31,रिक्की ने 13 रन बनाये। अतिरिक्त से 15 रन बने।
टीम शिवपुनम की ओर से विकास ने 20 रन देकर दो, अमित कुमार ने 2 रन देकर 2, विष्णु कुमार ने 3 रन देकर 1, बिहार लाल ने 35 रन देकर 1, राजेश भारती ने 23 रन, राजेश भारती ने 13 रन देकर 1, राहुल कुमार ने 5 रन देकर 1 विकेट चटकाये।