नईदिल्ली। इंडोनेशिया में चल रही बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई जब लड़कियों के एकल वर्गमें दो और लड़कियों के युगल वर्ग में एक टीम हारकर बाहर हो गई।
लड़कियों के युगल प्री क्वार्टर फाइनल में तनीषा और कर्णिका को चीन की चेन फान शू तियान और जियांग पेइ शि ने हराया। पहला गेम जीतने के बावजूद उन्हें 21-17, 13-21, 13-21 से पराजय झेलनी पड़ी।
लड़कियों के एकल वर्ग में अंतिम 16 के मुकाबले में रक्षिता श्री एस को चीन की हुआंग लिन रान ने 21-15, 21-13 से हराया। वहीं तारा शाह को चीन की शू वेन जिंग ने 21-13, 21-8 से मात दी।