बेगूसराय, 22 दिसंबर। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बेगूसराय जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बछवारा और डंडारी की टीम विजयी हुई। डंडारी के राज मलिक और छोड़ाही के इफ्तखार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पहला मैच
पहला मुकाबला डंडारी क्रिकेट क्लब और नौला क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। डंडारी के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर के मैच में 6 विकेट होकर 231 रन बनाए। डंडारी की ओर से राज मालिक ने शानदार शतक लगाते हुए 104 रनों की पारी खेली। प्रिय रंजन ने 57 रन बनाए। नौला की ओर से मनीष ने 2 और रूपेश ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नौला की टीम 29 ओवर में 188 रन पर सिमट गई। नौला की ओर से अजीत ने सर्वाधिक 75 और परमजीत ने 61 रन बनाए। डंडारी की ओर से अभिनव ने 3 और रितिक ने 3 विकेट प्राप्त किया। इस तरह डंडारी क्रिकेट क्लब ने नौला क्रिकेट क्लब को 43 रनों से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डंडारी क्रिकेटक्लब के राज मलिक को निरंजन कुमार सिंह, कृष्ण मोहन पप्पू, राकेश रोशन मुन्ना और सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
दूसरा मैच
दूसरा मुकाबला आरकेसी मैदान बरौनी में आयोजित बछवारा और छोड़ाही के बीच खेला गया। बछवारा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई। यतीश ने 34 और आदित्य झा ने 16 रन बनाये। छोड़ाही की ओर से इफ्तिखार ने 4 और जीतू ने 2 विकेट प्राप्त किया। जवाब में उतरी छोड़ाही की टीम 11 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। छोड़ाही की ओर से आशीष ब्राह्मण ने 57 रन और हर्ष ने 28 रन बनाए। छोड़ाही ने बछवाड़ा को 10 विकेट से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार छोड़ाही के इफ्तखार को प्रदान किया गया।
निराला कुमार ने बताया कि बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का जो कल जो मुकाबला खेला जाएगा वह गांधी स्टेडियम में बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब और बलिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। और वही आरकेसी मैदान पर दिनकर क्रिकेट क्लब और श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।