भोरे (गोपालगंज), 20 मार्च। मां कामाख्या एफसी बक्सर ने स्थानीय प्रखंड के कोरेयां खेल मैदान पर चल रहे बच्चा राय उपेंद्र राय स्मृति अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। चौथे व अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में मां कामाख्या एफसी बक्सर की टीम ने ईसीआर हाजीपुर रेलवे को 1-0 से पराजित किया।
इससे पहले मैच का उद्घाटन सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव और किरण राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आयोजन सचिव अमित कुमार ने सबों का स्वागत किया।
इस मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। पहला हाफ गोल रहित रहा। दूसरे हाफ का खेल अपने अंतिम मुकाम पर था। एक मिनट बाद रेफरी मनीष कुमार की फाइनल सीटी बजती पर उसके पहले मां कामाख्या एफसी को एक पेनाल्टी मिल गई। पेनाल्टी किक मार रहे मो कैफ ने बिना कोई गलती गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा कर मां कामाख्या एफसी को सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया।
इस मैच में पीले कार्ड का भी बोलबाला रहा। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के शिवांग कुमार, लवदीप सिंह और रमेश कुमार जबकि मां कामाख्या एफसी के गुनित कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया। मैच के अन्य रेफरी रौशन कुमार गुप्ता, राहुल कुमार, धर्मनाथ यादव थे।
आयोजन सचिव अमित कुमार ने बताया कि पहले सेमीफाइनल में 21 मार्च को आरपीएफसी उत्तराखंड का मुकाबला चक्रधपुर रेलवे से होगा।


