पटना, 17 अगस्त। साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की देख रेख में साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा रविवार यानी 17 अगस्त को पटना के हार्डिंग रोड पर आयोजित की गई अस्मिता खेलो इंडिया महिला रोड साइकलिंग सिटी लीग के अंडर-18 आयु वर्ग 10 किलोमीटर मास स्टार्ट में गुड़िया कुमारी ने गोल्ड मेडल, सुप्रिया कुमारी ने सिल्वर मेडल, प्रियांशु कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया जबकि 18 साल से अधिक आयु वर्ग में बेबी कुमारी ने गोल्ड मेडल, अप्पी कुमारी ने सिल्वर मेडल एवं अंजलि कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
इसके पूर्व अस्मिता खेलो इंडिया वूमेन रोड साइकलिंग लीग का विधिवत उदघाटन पटना एम्स के कार्डियोलॉजी सर्जन डॉ.संजीव कुमार एवं डॉ.संजय संथालिया द्वारा किया गया। प्रतियोगिता की समाप्ति के उपरान्त एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह, उपाध्यक्ष विक्रम आदित्य द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा शिक्षक गौरी शंकर, मिताली मित्रा,राजश्री भारती,राकेश रंजन,संतोष श्रीवास्तव,सुधीर कुमार,सिद्धार्थ वर्मा,संतोष कुमार,आशीष कुशवाहा,राजीव रंजन केसरी,श्याम कुमार,जसपाल, अभय कुमार लुईस, एवं रेस डायरेक्टर आशीष कुमार उपस्थित थे।