मधुबनी। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही मधुबनी जिला ए डिवीज़न क्रिकेट लीग में आज़ाद क्रिकेट क्लब, फुलपरास ने यासीन सपोर्टिंग क्लब, बिस्फी को 127 रन और टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू ने सद्भावना क्रिकेट क्लब, सागरपुर को दस विकेट से पराजित किया।
उच्च विद्यालय मैदान, पंडौल
सद्भावना क्रिकेट क्लब, सागरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सद्भावना क्रिकेट क्लब, सागरपुर के बल्लेबाज आयुष आनंद की घातक गेंदबाजी के सामने नतमस्तक हो गयी और 21 ओवरों में अपने 10 विकेट गंवाकर मात्र 80 रन बनाए।
सद्भावना क्रिकेट क्लब की ओर से साकेत चौधरी ने 14 रन, शुभम मिश्रा ने 31 रन और मनीष यादव ने 10 रनो की पारी खेली।
टाउन क्रिकेट क्लब “ब्लू”, मधुबनी के गेंदबाज आयुष आनंद ने 17 रन देकर 6 विकेट, नेहाल ठाकुर ने 15 रन देकर 3 विकेट और आदित्य राज ने 32 रन देकर 1 विकेट लिए।
जवाब में टाउन क्रिकेट क्लब “ब्लू”, मधुबनी ने 8.5 ओवर में बिना विकेट खोये 81 रन बना लिए।
मयंक कुमार ने नाबाद 47 रन और केशव कुमार ने नाबाद 18 रन बनाए।
यहां पर निर्णायक की भूमिका में अनुराग कुमार और रविन्द्र कुमार सिंह थे।
मकसूदां मैदान
आज़ाद क्रिकेट क्लब, फुलपरास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आज़ाद क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में खेलते हुए 9 विकेट गंवाकर 247 रन बनाए। कैलाश यादव ने बेहतरीन 92 रन, दुलार चंद ने 51 रन, मृणाल राज ने 27, राजा कुमार ने 17 रन और श्यामानंद ने 13 रनो का योगदान दिया।
यासीन स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब की ओर धर्मेंद्र ने 49 रन देकर 4 विकेट, मो मोफिल ने 45 रन 2 विकेट तथा सत्यम झा, हसन राजा और पंकज ने एक एक विकेट लिए।
जवाब में यासीन स्पोर्टिंग क्लब, बिस्फी की टीम 24.2 ओवर में 120 रनो पर ढेर हो गयी।
यासीन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से मो मोफिल ने 57 रन और सत्यम झा ने 28 रन का योगदान दिया।
आज़ाद क्रिकेट क्लब, फुलपरास की ओर से चंदन कुमार ने गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर 3 विकेट लिए, सुभेन्दु प्रभाकर ने 29 रन देकर 3 विकेट और राम बालक, दीपक एवं अभिनव राज को एक-एक विकेट मिला।
यहां पर निर्णायक की भूमिका मे बेचन चौपाल और प्रफुल्ल कुमार कर्ण थे।
कल उच्च विद्यालय मैदान पर टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी और फ़्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव के बीच तथा मकसूदां मैदान पर नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब, नारायनपट्टी और डायमंड क्रिकेट क्लब, पंडौल के बीच होगा। सभी मैचों के लाइव स्कोरिंग मधुबनीडीसीए डॉट कॉम पे जा के रोज देखा जा सकता है।