पटना, 12 जून। स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में चल रहे समर चैलेंजर ट्रॉफी के अंतर्गत खेले गए मैच में वाईसीसी सीनियर की ओर से खेल रहे आयुष्मान जैन ने शानदार 143 रन की पारी खेली। इस मैच में आयुष्मान जैन ने 70 गेंद में 26 चौका व 5 छक्का की मदद से 143 रन बनाये।
वाईसीसी सीनियर के शानू सौरभ ने पांच विकेट चटका कर डीएसए वारियर्स की टीम को 35 रन पर समेट दिया।
टॉस डीएसए वारियर्स ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 1 विकेट पर 307 रन बनाये। आयुष्मान जैन के अलावा आशीष कुमार ने 57 और सम्राट राय ने 48 रन बनाये।
जवाब में वाईसीसी सीनियर के शानू और आशीष की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे डीएसए वारियर की टीम 8.3 ओवर में 35 रन पर ऑल आउट हो गई। शानू सौरभ ने 8 रन देकर 5 जबकि आशीष कुमार ने 5 रन देकर 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आयुष्मान जैन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

