किशनगंज। किशनगंज जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में शनिवार को महावीर मार्ग स्थित एक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र द इंस्टीट्यूट ऑफ चेस में प्रशिक्षुओं के बीच एक नि: शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में इस केंद्र के सभी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन चाहत कोचिंग सेंटर के संचालक मोहम्मद हाशिम अंसारी ने किया। उन्होंने इस खेल को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्या को सीखने के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से उसके निरंतर अभ्यास से ही प्रशिक्षण में दक्षता की वृद्धि होती है।
कार्यक्रम के संयोजक तथा संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार एवं उनके सहयोगी संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार ने जानकारी दी कि सारे प्रतिभागियों को कुल तीन विभागो में बांटकर इस प्रतियोगिताओं को संपूर्ण किया गया।
अपने-अपने विभागों में आयुषी सहा, श्लोक रामदास एवं पूर्ण अवनीश विजेता बने जबकि अग्रता प्रियम, रचित बिहानी एवं सत्यम अग्रवाल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ कुमकुम कुमारी, विराट प्रिय एवं अनिक बर्मन को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा सभ्य कुमार, वेदांश एवं अभिराज प्रसाद सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित हुए।
इन सारे विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंसारी ने पुरस्कृत किया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने बताया कि संघ का उद्देश्य अधिक से अधिक स्थानों पर पहुंचकर शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन करना है ताकि सभी खिलाड़ियों को सहजता से इस खेल का लाभ मिल सके।