आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में एवेंजर क्रिकेट क्लब ने बिहिया क्रिकेट अकादमी ग्रीन को 52 रनों से हराया।
बिहिया क्रिकेट अकादमी ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने निर्णय किया पहले बल्लेबाजी करते हुए एवेंजर क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाये।


एवेंजर की तरफ से हरि गोपाल ने 49, धीरज ने 35 और फरहान ने नाबाद 32 रन बनाये।
बिहिया की तरफ से कुंदन ने 2, रूद्र ने 2 तथा अंकित ने 2 विकेट प्राप्त किया।
205 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहिया की टीम 152 पर सिमट गई।
बिहिया के अंकित ने सर्वाधिक 78 रन बनाये।

एवेंजर की तरफ से मनीष ने 3, धीरज ने 2 अनीश ने 1 विकेट प्राप्त किया इस प्रकार एवेंजर क्रिकेट क्लब ने 52 रन से मैच को जीत लिया।
आज के मैच के अंपायर कुंदन राज सिंह और कुणाल सिंह थे। स्कोरर अमृतेश थे। इस आशय की जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू ) ने दी।
