एडीलेड। डेविड वार्नर ने टी-20 क्रिकेट में पहला शतक जमा कर फार्म में वापसी की जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पहले मैच में 134 रन से हराया।
अपना जन्मदिन मना रहे वार्नर ने नाबाद 100 रन बनाये जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 233 रन बनाये। उन्होंने कप्तान आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल के साथ शतकीय साझेदारियां की।
जवाब में श्रीलंकाई टीम नौ विकेट पर 99 रन ही बना सकी। लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने 14 रन देकर तीन विकेट लिये।
एशेज श्रृंखला और फिर घरेलू सत्र में खराब फार्म में रहे वार्नर ने अपना शतक 56 गेंद में चार छक्कों और दस चौकों की मदद से पूरा किया। एशेज में वह दस पारियों में 95 रन ही बना सके थे।
उनके अलावा फिंच और मैक्सवेल ने भी अर्धशतक जमाये। श्रीलंका के लिये कासुन रजीता ने चार ओवर में 75 रन दे डाले जो टी20 क्रिकेट में सबसे महंगा स्पैल है।
जवाब में श्रीलंका की टीम आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी। कमिंस ने धनुष्का गुणतिलका (11) और भानुका राजपक्षे (2) को पवेलियन भेजा। श्रीलंका के लिये दासुन शनाका ने सर्वाधिक 17 रन बनाये।