आरा, 10 मार्च। हर्ष राज पुरु (82 रन), विपिन सौरभ (57 रन), आयुष राज (नाबाद 50) के अर्धशतकों की मदद औरंगाबाद ने बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 विकेट की शानदार जीत दर्ज की।
शाहाबाद जोन के मुकाबले में औरंगाबाद ने भोजपुर को हराया। औरंगाबाद की 3 मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि भोजपुर की 3 मैचों में यह दूसरी हार है।
स्थानीय महाराजा कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस भोजपुर ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। निचले क्रम के बैटर अंकित सिंह के अर्धशतक और ओपनर बैटर ह्रदयानंद सिंह के 44 रन की मदद से भोजपुर ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 262 रन बनाये।
इन दोनों के अलावा अंकित राज ने 28, अमर कुमार ने 27, सागर तिवारी ने 15, परमजीत सिंह ने 22, शिवम सिंह ने 29 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 23 रन बने।
औरंगाबाद की ओर से सुनील, रंजीत और चंदन ने 2-2 जबकि नंदन और करण राज ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में औरंगाबाद के बैटरों ने शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए हर्ष राज पुरु और विपिन सौरभ के बीच 89 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद करण राज ने हर्ष राज पुरु का पूरा साथ दिया। मध्यक्रम में आयुष राज और हर्ष गिरि ने नाबाद पारी खेल कर औरंगाबाद को छह विकेट से जीत दिला कर नॉक आउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।
औरंगाबाद की ओर से हर्ष राज पुरु ने 82,विपिन सौरभ ने 57,करण राज ने 40, आयुष राज ने नाबाद 50,हर्ष गिरि ने नाबाद 28 रन बनाये।
भोजपुर की ओर से राहुल कुमार, अंकित सिंह, परमजीत सिंह और समरेश सिह ने 1-1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के हर्ष राज पुरु को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
भोजपुर : 50 ओवर में नौ विकेट पर 262 ह्यदयानंद सिंह 44,अंकित राज 28, अमर कुमार 27, सागर तिवारी 15,परमजीत सिंह 22,शिवम सुजीत सिंह 29, अंकित सिंह 62, अतिरिक्त 23, सुनील सिंह 2/51, रंजीत कुमार 2/46, नंदन कुमार 1/45, चंदन पांडेय 2/59, करण राज 1/44
औरंगाबाद : 38.5 ओवर में 4 विकेट पर 265, हर्ष राज पुरु 82, विपिन सौरभ 57,करण राज 40, आयुष राज नाबाद 50, हर्ष गिरि नाबाद 28, राहुल 1/63, अंकित सिंह 1/55, परमजीत सिंह 1/44, समरेश सिंह 1/33