भभुआ, 26 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में स्थानीय जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में आयोजित बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के शाहाबाद जोन में औरंगाबाद ने बक्सर को 4 विकेट से हराया। औरंगाबाद ने चार मैचों में 2 में जीत हासिल की है जबकि दो मैच वह हार गई है। बक्सर की टीम अबतक के अपने तीनों मुकाबले में हार गई है।
इस मैच में दो शतक लगे। बक्सर के अमितोष का शतक बेकार चला गया जबकि औरंगाबाद के हर्ष गिरि का शतक उनकी टीम के काम आ गया।
सुबह बक्सर के कप्तान अमितोष ठाकुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर ने 45.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 220 रन बनाये। बक्सर की ओर से अमितोष ठाकुर ने 132 गेंद में 109 रन की शतकीय पारी खेली।
इसके अलावा सुमित कुमार ने 27 रन, विवेक प्रधान ने 24 रन, शाहिद खान ने 20 रन और रवि यादव ने 18 रन बनाए।
Also Read
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में अरवल के दीपेश व उत्सव का जलवा
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में लखीसराय जीता
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में मधेपुरा फिर जीता
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में दरभंगा जीता
औरंगाबाद की ओर से प्रिंस चौहान ने 38 रन खर्च करके 4, प्रभात सिंह ने 34 रन देकर 3, आयुष राज ने 2 और हर्ष गिरी ने 1 विकेट हासिल किया।
बक्सर के 221 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए औरंगाबाद की टीम हर्ष गिरी के 76 गेंद में 113 की नाबाद शतकीय पारी के बदौलत 34.3 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। हर्ष गिरी के अलावा जिसमें नवीन कुमार ने 67 गेंद में 54 रन, अर्जुन कुमार ने 24 रन व विशाल कुमार ने नाबाद 18 रन बनाए। बक्सर की ओर से सुमित कुमार ने 48 रन खर्च करके शानदार 5 विकेट और रवि यादव ने 1 विकेट हासिल किया।
हर्ष गिरी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी पूर्व रणजी खिलाड़ी विशाल दास ने प्रदान किया।
इस मैच में बीसीए अंपायर के रूप में पटना के सुनील सिंह और अविनाश कुमार शुक्ला थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार थे।
रविवार का मुकाबला भोजपुर डीसीए व बक्सर डीसीए के बीच होगा।
Also Read
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में बेगूसराय की ‘किंग्स साइज’ जीत
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में जमुई के आर्यन का जलवा
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY : मधुबनी के सुभाष का शतक, दीपक की हैट्रिक
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में कैमूर ने औरंगाबाद को हराया
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में पटना ने जहानाबाद को हराया
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में नवादा 3 विकेट से जीता
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में पूर्वी चंपारण की जीत में चमके विपिन
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में मधेपुरा ने किशनगंज को हराया