औरंगाबाद, 1 जनवरी। नये साल के आगमन दिन पर हर्ष गिरि ने औरंगाबाद जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट में धमाका कर दिया। हर्ष गिरि ने 61 गेंदों में 22 चौकों और 7 छक्का की मदद से शानदार 140 रन की पारी खेली। हर्ष गिरि के शानदार शतक और हिमांशु ठाकुर के 61 रन की मदद से बीबीसीसी डीईओ ने अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए रफीगंज वारियर को 185 रन के भारी अंतर से पराजित किया।

आरजे हाईस्कूल, देव के ग्राउंड पर खेले गए मैच पर सोमवार को खेले गए मैच में टॉस बीबीसीसी डीईओ ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बीबीसीसी डीईओ ने 35 ओवर में सात विकेट पर 328 रन बनाये। जवाब में रफीगंज वारियर की टीम 31.4 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट हो गई। हर्ष गिरि को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बीबीसीसी डीईओ : 35 ओवर में सात विकेट पर 328 रन, हर्ष गिरि 140, हिमांशु ठाकुर 61, विकास कुमार 28, जैनेंद्र सिंह 33, विशाल नाबाद 15, हर्ष राज पुरु नाबाद 16, अतिरिक्त 25, मो शाहिद आफरीदी 1/45, प्रियांशु सिंह 2/53, पीयूष मेहता 1/66, अक्षय कुमार 1/16
रफीगंज वारियर : 31.4 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट अनमोल सिंह 21, मो अकबर 10, अक्षित सिंह 31,रौशन सिंह 16, शेखर सिसोदिया 16, मोहम्मद शाहिद आफरीदी 18, अतिरिक्त 22, ज्योति रादित्य सिंह चौहान 1/33, सोनल सिंह राजपूत 1/22, चंदन पांडेय 2/32, विशाल 2/6, हर्ष गिरि 1/18, विकास कुमार 2/1


