गोपालगंज, 29 दिसंबर। दिल्ली और महाराष्ट्र ने स्थानीय मिंज स्टेडियम में खेली जा रही अस्मिता खेलो इंडिया वीमेंस खो-खो लीग (जूनियर व सबजूनियर) के दोनों वर्गों के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। दोनों वर्गों के सेमीफाइनल में दिल्ली ने मेजबान बिहार को हराया। सबजूनियर वर्ग के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने कर्नाटक को 29-17 जबकि जूनियर वर्ग के सेमीफाइनल में महाराष्ट ने मध्यप्रदेश को 60-6 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
इस हार के बाद भी बिहार का कांस्य पदक पक्का हो गया है। फाइनल में इन्हीं दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़त होगी।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, गोपालगंज की मेजबानी में चल रही इस लीग में बिहार को दोनों वर्गों में बाई के जरिए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सबजूनियर वर्ग के ग्रुप डी में खेल रही बिहार टीम को पंजाब और राजस्थान और जूनियर वर्ग के ग्रुप सी में खेल रही बिहार टीम को ओड़िशा और असम के नहीं आने से बाई मिला।
सबजूनियर वर्ग के पहले सेमीफाइनल में मेजबान बिहार की टीम ने दिल्ली को कड़ी टक्कर दी। दिल्ली ने बिहार को 39-28 के अंतर से पराजित किया। दिल्ली की ओर से अटैक में गीता ने अकेले 12 अंक हासिल किये। अटैक के बाद डिफेंस में गीता ने कोर्ट पर 2 मिनट का समय बीता कर बिहार टीम को अंक लेने से रोका।
बिहार की ओर अराध्या ने 8 अंक हासिल किये। डिफेंस में संजना ने 1 मिनट 20 सेकेंड का समय पर कोर्ट पर बिताया और दिल्ली के अटैकरों को परेशान किया।
सबजूनियर वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने कर्नाटक को 29-17 से हराया महाराष्ट्र की ओर से भौंसले एस विशाल ने 8, तमाखाटे गणतराव ने 6 और जाधव गौरी ने 6 अंक हासिल की। इन खिलाड़ियों ने डिफेंस में बेहतर खेल दिखाया।
जूनियर वर्ग के पहले सेमीफाइनल में दिल्ली ने बिहार को 66-14 के भारी अंतर से पराजित किया। दिल्ली की ओर रिंकी और पुष्पा ने 10-10 अंक अटैक के सहारे हासिल किया। डिफेंस में रीतिका ने शानदार खेल दिखाया और 7 मिनट तक कोर्ट पर टिकी रहीं। दिल्ली की टीम ने ड्रीम रन से खूब अंक बटोरे। कुल मिला कर अटैक से लेकर डिफेंस तक दिल्ली का दबदबा रहा।
जूनियर वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने मध्यप्रदेश को एकतरफा मुकाबले में 60-6 से पराजित कर फाइनल का टिकट पाया।
इसके पहले खेले गए सबजूनियर वर्ग के लीग मुकाबले में महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल को 29-20 से हराया। महाराष्ट्र की ओर से अर्पणा ने 8 अंक अटैक से बटोरे जबकि 2 मिनट 40 सेकेंड का समय कोर्ट पर बीता कर पश्चिम बंगाल के अटैकरों को परेशान किया। इस मैच में दोनों टीमों के अटैकरों द्वारा शानदार ड्राइव मार कर अंक बटोरे गए।
जूनियर वर्ग के लीग मुकाबले में मध्यप्रदेश ने गुजरात को 43-6 के भारी अंतर से पराजित किया। मध्यप्रदेश की ओर से अनुष्का बेन ने 8 अंक अटैक के जरिए बटोरे। अनुष्का बेन ने डिफेंस में भी शानदार खेल दिखाया और 3 मिनट 40 सेकेंड कोर्ट पर बिताये और गुजरात के अटैकरों को अंक नहीं लेने दिया।
इस लीग के सबजूनियर वर्ग में पूल ए से दिल्ली, पूल बी से कर्नाटक, पूल सी से महाराष्ट्र और पूल डी से बिहार ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
जूनियर वर्ग में पूल ए से महाराष्ट्र,पूल बी से दिल्ली, पूल सी से बिहार और पूल डी से मध्यप्रदेश ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
मैचों की शुरुआत के पहले खो-खो एसोसिशएन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू, जिला खेल पदाधिकारी अब्दुल राशिद, खो-खो एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव संजय प्रसाद, खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के संजीव कुमार मिश्रा, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, खेल विभाग, गोपालगंज के राजीव कुमार सिंह, प्रवीण शाही ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।