भभुआ, 30 मार्च। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित एडवोकेट अमरेंद्र पान्डेय`टप्पू` स्मृति कैमूर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में कैमूर क्रिकेट क्लब,भभुआ एवं मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब,भगवानपुर के बीच लीग चरण का अंतिम मैच खेला गया जिसमें कैमूर सी.सी ने एम.एम. सी.सी. को 63 रन से हरा दिया।
सुबह टॉस जीत कर कैमूर सी.सी. ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्सव के 51 गेंदो में 44 रन, प्रदीप ने 33 रन, मयंक ने 31 रन, सूर्यांश ने 14 रन और विशाल ने 11 रनों की पारियों की बदौलत सभी विकेट खोकर 163 रन बनाये।
एम.एम. सी.सी. की ओर से निशांत, धनेश व मानस ने 2-2 विकेट और विकास, अनुज,राहुल व अजय वीर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एम.एम. सी.सी की टीम सभी विकेट गंवाकर मात्र 100 रन ही बना सकी जिसमें अजय 23 रन, संजीत 21 रन, विकास जूनियर ने नाबाद 17 रन और रंजन ने 12 रन की पारी खेली।
कैमूर सी.सी. की ओर से आशिफ अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट, सूर्यांश ने 2 और अभिमन्यु व विकास पटेल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार आशिफ अहमद को उनके शानदार गेंदबाजी (4 विकेट) के लिए चुना गया मैच में अंपायरिंग नीरज यादव व सौरव कुमार और स्कोरिंग हरिओम ने किया। रविवार को पहला सेमीफाइनल कमलाकार सी.सी. और विनर क्रिकेट क्लब बीच मैच खेला जायेगा।
इन्हें भी पढ़ें
Randhir Verma Under-19 Cricket Tournament: पटना के पार्थ की अर्धशतकीय पारी गई बेकार, अरवल जीता
Randhir Verma Under-19 Cricket : वेस्टर्न जोन में पूर्वी चंपारण जीता
Bhojpur District Junior Division Cricket League में आरा क्रिकेट एकेडमी ए 8 विकेट से जीता
Randhir Verma Under-19 Cricket Tournament मिथिला जोन : शिवहर पर दरभंगा की रोमांचक जीत
Randhir verma under-19 cricket अंगिका जोन : लखीसराय के बाबुल ने जमाया शतक
Randhir verma under-19 cricket में नवादा के सुमन सौरभ का शतक
Casa Piccola School Cricket League का शानदार आगाज, हिमांशु का शतक
Randhir verma under-19 cricket में समस्तीपुर के मोहम्मद आलम का धूम-धड़ाका
Randhir verma under-19 cricket में समस्तीपुर के मोहम्मद आलम का धूम-धड़ाका