Monday, August 11, 2025
Home Slider एशियाई अंडर-19 मुक्केबाजी चैंपियनशिप: निशा और मुस्कान को स्वर्ण

एशियाई अंडर-19 मुक्केबाजी चैंपियनशिप: निशा और मुस्कान को स्वर्ण

भारत ने जीते कुल 9 पदक

by Khel Dhaba
0 comment
एशियाई अंडर-19 मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतने के बाद निशा और मुस्कान का जश्न

बैंकॉक, 10 अगस्त। भारत की युवा मुक्केबाज निशा और मुस्कान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किए। रविवार को खेले गए फाइनल में निशा (54 किग्रा) ने चीन की सिरुई यांग को 3-1 से हराया, जबकि मुस्कान (57 किग्रा) ने कजाकिस्तान की अयाझान एर्मेक को 3-2 के खंडित फैसले से मात दी।

भारत ने इस प्रतियोगिता के अंडर-19 वर्ग में कुल 9 पदक जीते, जिसमें 2 स्वर्ण, 5 रजत और 2 कांस्य शामिल हैं। 10 महिला मुक्केबाजों में से 9 ने पदक अपने नाम किए, जो भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

रजत पदक विजेताओं में आरती कुमारी (75 किग्रा), कृतिका वासन (80 किग्रा), पारची टोकस (80+ किग्रा), विनी (60 किग्रा) और 65 किग्रा वर्ग की निशा शामिल रहीं। कांस्य पदक भारत की झोली में भी आए, जबकि पुरुष वर्ग में तीन मुक्केबाज फाइनल में उतरेंगे।

अंडर-22 वर्ग में भारत पहले ही 13 पदक सुनिश्चित कर चुका है और स्वर्ण पदक के मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे। इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में भारत ने अंडर-19 और अंडर-22 वर्ग में कुल 40 खिलाड़ियों का दल उतारा है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights