पटना। आगामी सात से 10 जनवरी तक नसीब स्पोट्र्स एकेडमी रुकनपुरा में एशियन सिटी हॉस्पिटल ओपन टेनिस टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। यह जानकारी टूर्नामेंट के डायरेक्टर सतीश प्रसाद ने दी।
श्री प्रसाद ने कहा कि इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में ओपन वर्ग और वेटरंस (35 वर्ष से ऊपर) वर्ग में सिर्फ युगल मुकाबले होंगे। 35 वर्ष से कम आयु वर्ग में वेटरंस खिलाड़ी भी खेलेंगे। उन्होंने कहा कि अबतक 50 खिलाड़ियों ने भाग लेने की पुष्टि कर दी है।
पांच टेनिस कोर्ट पर आयोजित होने जा रहे इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सात जनवरी को दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया सुबह 8.30 बजे करेंगे। फाइनल मैच दस जनवरी को पूर्वाह्न में खेला जायेगा और विजेता व उपविजेता को पुरस्कृत किया जायेगा। टूर्नामेंट नॉक आउट आधार पर खेले जायेंगे।