पटना। एशियन सिटी हास्पिटल ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में वैभव सिंह-मो. सुजैन, आयुषी व मेधावी तथा राजन कुमार व किनजलक की जोडिय़ां जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी।
नसीब स्पोट्र्स एकेडमी रुकनपुरा के परिसर में पांच कोर्ट पर आयोजित इस प्रतियोगिता में सिर्फ युगल मुकाबले हो रहे हैं।
वेटरन क्वार्टर फाइनल में अमलेश कुमार व राजन कुमार ने सुशील व रीतेश गिरी को 6-0, 6-0 से, नंदन किशोर व सौरभ अग्रवाल ने सुशील झा व राजीव को 6-1, 6-1 से, शशि रंजन व नीतिन प्रकाश ने विजय सिंह व मुकुल को 6-2, 6-1 से हराया।
ओपन युगल में वैभव सिंह व मो. सुजैन ने सत्यम प्रकाश व वीर वंशीधर को 6-1, 6-2 से, आयुषी सिंह-मेधावी सिंह ने सत्यम व समीर कृष्णा को 6-0, 6-2 से और राजन कुमार व किंजलक की जोड़ी ने विजय सिंह व मुकुल को 6-4, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाया। कल वेटरन व ओपन वर्ग के अंतिम क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल खेले जायेंगे।
24