दुबई, 19 सितंबर। एशिया कप 2025 के सुपर फोर में श्रीलंका लगातार चौथी जीत हासिल करने के इरादे से कल बांग्लादेश से भिड़ेगा। चरित असलंका की कप्तानी वाली टीम अब तक तीनों मैच जीतकर शानदार लय में है, जबकि बांग्लादेश उलटफेर करने की उम्मीद से मैदान में उतरेगा।
श्रीलंका ने पिछले मैच में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया था। पथुम निसंका (124 रन) और कुसल मेंडिस (74 रन) टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज बने हुए हैं। कुसल परेरा और कमिंदु मेंडिस मध्यक्रम को मजबूती दे रहे हैं, जबकि दासुन शनाका और वानिंदु हसरंगा फिनिशिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। गेंदबाजी में दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा की जोड़ी नई गेंद से असरदार रही है, वहीं हसरंगा और महीश तीक्षणा बीच के ओवरों में विपक्ष को रोकने का काम कर रहे हैं।
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर सुपर फोर में जगह बनाई थी। सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन और सैफ हसन ने पिछली पारी में अच्छी शुरुआत दी थी। मुस्तफिजुर रहमान की तीन विकेट और नासुम अहमद की किफायती गेंदबाजी से टीम को आत्मविश्वास मिला है।
दुबई की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जा रही है। यहाँ पहली पारी का औसत स्कोर 162 है और हाल के रिकॉर्ड को देखते हुए कप्तान लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकते हैं।
श्रीलंका संभावित एकादश:
चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, दासुन शनाका, कमिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा।
बांग्लादेश संभावित एकादश:
लिटन दास (कप्तान एवं विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, सैफ हसन, तौहीद हृदॉय, जाकेर अली, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, नासुम अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।