पटना। अश्विनी क्रिकेट एकेडमी ने गोपालगंज की टीम को 45 रनों से हरा कर बरौली चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में इसकी भिड़ंत गोरखपुर से होगी। अमिति ने नाबाद 100 रन की पारी खेली।
अश्विनी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 161 रन बनाये। अमित ने नाबाद 100 रन जबकि रेहान दास गुप्ता ने 39 रन बनाये। पीयूष ने 33 रन देकर दो, रवि सिंह ने 16 रन देकर एक विकेट चटकाये।
गोपालगंज की टीम 16.4 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट हो गई। रवि सिंह ने 37, हरेंद्र ने 22, रणविजय ने 10 रन बनाये। उज्ज्वल ने 26 रन देकर तीन, रुपेश ने 7 रन देकर दो, रेहान दास गुप्ता ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाये। अमित को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।