कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में अश्वनी की 192 रनों की शानदार पारी की बदौलत सन्नी क्रिकेट क्लब ने डी.आर.एस.सी रेलवे को 191 रनों से पराजित किया।
सन्नी के कप्तान विक्रम प्रताप ने जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। सन्नी के बल्लेबाजों ने आज आतिशी तरीके से पारी का आग़ाज़ किया पहले तो सलामी बल्लेबाज अंकित सिंह ने आक्रामक 35 रन बनाये। अश्वनी कुमार ने जिला लीग के सारे कीर्तिमानों को ध्वस्त करते हुए मात्र 95 गेंदों में 12 छक्कों और 20 चौकों की मदद से 192 रन बनाकर नया इतिहास रच दिया। उनकी पारी की आक्रमकता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है के वो जब आउट हुए तो करीब 10 ओवर का खेल शेष बचा हुआ था। अगर वो थोड़ा सा सैंयम से खेलते तो अपने दोहरे शतक को पूरा करके एक अद्भूत कीर्तिमान स्थापित करते। उनके अलावा सुशील कुमार ने 36 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाये।

इस तरह सन्नी क्लब ने 355 रनों का पहाड़ रेलवे के सामने लक्ष्य के रूप में रखा।
रेलवे के बल्लेबाज शुरुआत से ही काफी दबाव में दिखे क्योंकि उनके विकेट लगातार अंतराल पर गिर रहे थे। कप्तान संतोष सिंह ने झुझारू पारी खेलते हुए 79 गेंदों में 61 रन बनाये जबकि अजित सिंह ने 38 और गौतम ने 14 रन बनाये। बाकी कोई भी बल्लेबाज सन्नी की सटीक गेंदबाजी के आगे टिक कर नहीं खेल पाया।
आकाश सिंह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 28 रन देकर 4 विकेट लिये। शयान खान 17 रन देकर 3 विकेट और रवि कुमार ने 26 रन देकर 2 विकेट लिये। एक सफलता सुशील को मिली। इस तरह सन्नी क्लब ने 191 रनो के विशाल अंतर से मैच जीतकर 2 अंक प्राप्त किये।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार शतकवीर अश्वनी कुमार को दिया गया।
आज निर्णायक की भूमिका मो.नसीम और सुमाभो घोष टॉमपी ने निभाई जबकि स्कोरिंग साहिल रज़ा ने की।
जिला कोषाध्यक्ष सज्जाद आलम ने कहा की कल का मुकाबला कटिहार स्पोर्टिंग क्लब बनाम स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा।

