पटना। पंजाब के अमृतसर में आगामी 4 से 13 सितंबर को आयोजित होने वाली हीरो सब जूनियर नेशनल बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार की 22 सदस्यीय टीम की घोषणा समस्तीपुर एकलव्य केंद्र की आशु कुमारी के नेतृत्व में बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने दी।
श्री इम्तियाज हुसैन ने बताया कि मानसी (खगड़िया) में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के लिए विभिन्न जिलों से 35 खिलाड़ियों का चयन किया गया था जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाली 22 खिलाड़ियों की बिहार टीम की घोषणा की गई। बिहार ग्रुप डी में पंजाब, मिजोरम, उत्तराखंड की टीमों के साथ अपना पहला मैच 4 सितंबर को पंजाब के विरोध खेलेगी।
टीम इस प्रकार है
आशु कुमारी (कप्तान), सबिता कुमारी,सानिया कुमारी, सोनिया मुर्मू, नैना कुमारी, सुमन कुमारी,अंजलि कुमारी, अराधना कुमारी, रिया कुमारी, साक्षी पटेल, नाज परवीन, वैभवी राज सिंह, अंशू कुमारी, खुशबू कुमारी, सोहनी कुमारी, रिया राज, सारिका कुमारी, पायल कुमारी, सोनाली कुमारी, चांदनी कुमारी, जानकी कुमारी,राधिका कुमारी।
टीम की मुख्य कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं सी लाइसेंस अंशा सिंह होंगी। टीम मैनेजर बेबी कुमारी, फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर लक्ष्मी कुमारी एवं टीम इंचार्ज सह कोच असगर हुसैन बनाए गए।