कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार से मान्यता प्राप्त अशोक सिंह फाउंडेशन के तत्वावधान में अशोक सिंह मेमोरियल अंतर स्कूल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 30 अप्रैल से एक मई तक होने जा रहा है। इसकी जानकारी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमन पुष्पराज ने दी।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता लोहिया नगर माउंट कारमेल हाई स्कूल, कंकड़बाग के प्रांगण में होगा। इस प्रतियोगिता में अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11,अंडर-13, अंडर-15 आयु वर्गों का मैच खेला जाएगा।
सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र, मेडल एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मोमेंटो प्रदान की जाएगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित की गई है। जिन खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेना है वे अमन पुष्पराज से मोबाइल नंबर 7004324756 पर संपर्क कर सकते है।
वहीं इस प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह एवं प्राचार्या शालिनी सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि एलएमसी के स्पोटर्स हैड रूपक कुमार एवं कराटे एसोसिएशन आफ बिहार के तकनीकी सलाहाकार, मैच रेफरी की देखरेख में आयोजित होगा।






- मुजफ्फरपुर जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में किंग कोबरा ए टीम जीती
- पूर्णिया में अंडर-19 क्रिकेट कैंप और ट्रायल का आगाज
- बीसीसीआई वीडियो एनालिस्ट परीक्षा में बिहार के एके चंदन का जलवा
- मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता के लिए पटना टीम का सेलेक्शन ट्रायल 28 सितंबर को
- मेजर ध्यानचंद राज्यस्तरीय स्कूली हॉकी टूर्नामेंट राजगीर में 4 अक्टूबर से
- IND U-19 vs AUS U-19 2nd Youth ODI में भारत जीता
- बिहार मिनी हैंडबॉल टीम हैदराबाद रवाना
- मोतिहारी : सासंद खेल महोत्सव टी20 में चमके मणि