कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार से मान्यता प्राप्त अशोक सिंह फाउंडेशन के तत्वावधान में अशोक सिंह मेमोरियल अंतर स्कूल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 30 अप्रैल से एक मई तक होने जा रहा है। इसकी जानकारी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमन पुष्पराज ने दी।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता लोहिया नगर माउंट कारमेल हाई स्कूल, कंकड़बाग के प्रांगण में होगा। इस प्रतियोगिता में अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11,अंडर-13, अंडर-15 आयु वर्गों का मैच खेला जाएगा।
सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र, मेडल एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मोमेंटो प्रदान की जाएगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित की गई है। जिन खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेना है वे अमन पुष्पराज से मोबाइल नंबर 7004324756 पर संपर्क कर सकते है।
वहीं इस प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह एवं प्राचार्या शालिनी सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि एलएमसी के स्पोटर्स हैड रूपक कुमार एवं कराटे एसोसिएशन आफ बिहार के तकनीकी सलाहाकार, मैच रेफरी की देखरेख में आयोजित होगा।






- India vs South Africa, 1st Test Match : ईडन गार्डंस में विकेटों का पतझड़

- U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में झारखंड की टीम जीती

- महाराष्ट्र ने U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में बिहार को 154 रन से हराया

- अंकिता भकत ने एशियाई तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

- अंतर प्रमंडल विद्यालय टेबुल टेनिस में पटना प्रमंडल का दबदबा

- जापान मास्टर्स बैडमिंटन में लक्ष्य सेन का सफर जारी

- जूनियर हॉकी विश्व कप : रोहित की कप्तानी में भारत की 20 सदस्यीय टीम घोषित

- भारतीय रिकर्व पुरुष टीम ने 18 साल बाद जीता एशियाई तीरंदाजी स्वर्ण
