पटना। उर्जा स्टेडियम राजवंशीनगर के हरेभरे मैदान पर शुक्रवार को खेले गये कुम्हरार कप के फाइनल में पूर्व रणजी खिलाड़ी आशीष सिन्हा के नाबाद शतक की मदद से कुम्हरार एकादश ने वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी को एक विकेट से पराजित कर तीसरे कुम्हरार कप पर कब्जा जमा लिया।
आशीष ने 101 रनों की नाबाद पारी में सात चौके और नौ छक्का लगाया। इसके अलावे कुम्हरार एकादश का कोई बल्लेबाज अधिक रन नहीं बना सका। वाईसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में आठ विकेट पर 210 रन बनाया। राहुल देव ने नौ चौके की मदद से 61 रन एवं चंद्रमणी पटेल ने आठ चौके के सहारे 50 रन बनाये।
जवाब में कुम्हरार ने दो गेंद शेष रहते नौ विकेट पर 211 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच समाप्ति के बाद स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने विजेता-उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। मौके पर पूर्व दिलीप ट्राफी खिलाड़ी निखिलेश रंजन और समाजसेवी अजय मिश्रा विशिष्टï अतिथि थे। समारोह में आये सभी का स्वागत और धन्यवाद आयोजन सचिव संतोष कुमार ने किया।
संक्षिप्त स्कोर-
वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी 210/8 (30 ओवर) चंद्रमणी 50, राहुल देव 61, आर्या बोत्रा 31, हर्ष पांडे 26, सत्यम 2/40, सत्यम झा 2/22, रनआउट दो।
कुम्हरार एकादश 211/9 (29.4 ओवर) आशीष सिन्हा नाबाद 101, पुलक 27, संतोष यादव 20, उत्तम 2/40, आदित्य प्रकाश 2/30, याकूब 1/10, विनित 1/24, रनआउट तीन।