पटना, 2 अप्रैल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार यानी 2 अप्रैल से शुरू प्रेसिडेंट कप मल्टी डेज क्रिकेट टूर्नामेंट में बीसीए बी की ओर से खेल रहे पटना के आशीष कुमार मिश्रा ने 132 रन की शतकीय पारी खेली।
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बीसीए ए के खिलाफ खेले गए इस मैच में बीसीए बी ने पहले दिन की खेल समाप्ति पर निर्धारित 90 ओवर में नौ विकेट पर 375 रन बनाये।
टॉस बीसीए बी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। शुरुआत खराब रही। ओपनर विकास चौधरी और मोहम्मद आलम बड़ी पारी नहीं खेल पाये। 30 रन पर दो विकेट गिर गए। वरुण राज भी ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाये पर एक छोर को आशीष कुमार ने संभाले रखा। आशीष को निशित कुमार, उत्कर्ष सिंह का पूरा सहयोग मिला और स्कोर 250 रन के पार पहुंचा। इसके बाद हर्षित आनंद ने अच्छी पारी खेली और बिहार बी का स्कोर पहले दिन की समाप्ति पर 400 के करीब पहुंच गया।
बिहार बी की ओर आशीष कुमार ने 178 गेंद में 15 चौका व 5 छक्का की मदद से 132 रन बनाये। हर्षित आनंद ने 69 गेंद में नौ चौका व 2 छक्का की मदद से 60 रन की पारी खेली।
विकास चौधरी ने 12,मोहम्मद आलम ने 14, वरुण राज ने 15,निशित कुमार ने 36, उत्कर्ष सिंह ने 26, खालिद आलम ने 26, कुणाल किशोर ने नाबाद 16, कनिष्क कौस्तुभ ने नाबाद 15 रन की पारी खेली। अतिरिक्त के सहारे 23 रन बनाये।
बिहार ए की ओर से आमोद यादव ने 3,बादल कनौजिया ने 2, प्रियांशु ने 1,सचिन सिंह ने 1,शुभम राय ने 2 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार बी : 90 ओवर में नौ विकेट पर 375 रन, विकास चौधरी 12, मोहम्मद आलम 14,आशीष कुमार 132, वरुण राज 15,निशित कुमार 36, उत्कर्ष सिंह 26, हर्षित आनंद 60,खालिद आलम 26, कुणाल किशोर नाबाद 16, कनिष्क कौस्तुभ नाबाद 15, आमोद यादव 3/54, बादल कनौजिया 2/55, प्रियांशु कुमार 1/32, सचिन सिंह 1/67, शुभम राय 2/40