मैनचेस्टर (इंग्लैंड)। इंग्लैंड ने जाक क्राउले के 189 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को यहां चौथे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक 72 ओवर में चार विकेट पर 384 रन बना लिये हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम सुबह पहली पारी में 317 रन पर सिमट गयी थी। क्राउले ने मोईन अली (54 रन) के साथ 152 गेंद में 121 रन की भागीदार की।
इंग्लैंड को अगर श्रृंखला जीवंत रखनी है तो उसे इस मैच में जीत हासिल करनी होगी। उसने आस्ट्रेलिया को पहले ही चेता दिया था कि वह जल्द से जल्द नतीजा हासिल करने की कोशिश करेगा क्योंकि शनिवार को बारिश की भविष्यवाणी की गयी है जिससे दिन का खेल खराब हो सकता है। अगर इंग्लैंड इस मैच में जीत हासिल नहीं कर पाता है तो आस्ट्रेलिया एशेज खिताब बरकरार कर लेगा।