पटना, 19 दिसंबर। आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी ने एसकेवाई क्रिकेट एकेडमी को 43 रन से हरा कर बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट पर 183 रन बनाये। यश ने 55 और हर्षित ने 52 रन की पारी खेली। एसकेवाई क्रिकेट एकेडमी की ओर से आदित्य राज ने 12 रन देकर 2 विकेट चटकाये।

जवाब में एसकेवाई क्रिकेट एकेडमी की टीम श्लोक कृष्णा राजहंस के 46 रन की मदद से 21.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन बनाये और इस तरह आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी ने मुकाबले को 43 रन से जीत लिया। विजेता टीम के रोहित कुमार (5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 183 रन, भार्गव प्रभाकर 14, यश 55, हर्षित 52, अतिरिक्त 41, अनंत 1/31, शुभम राज 2/19, श्लोक कृष्णा राजहंस 1/37, अनिक कुमार 1/15, आदित्य राज 2/12
एसकेवाई क्रिकेट एकेडमी : 21.4 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट अवधेश 21, श्लोक कृष्णा राजहंस 46, अतिरिक्त 53, रुद्र प्रताप 3/22, हर्ष राज 1/17, मोहित कुमार 1/20, रोहित कुमार 5/8
