भोरे (गोपालगंज), 22 मार्च। आसनसोल रेलवे ने स्थानीय प्रखंड के कोरेयां खेल मैदान में चल रहे बच्चा राय उपेंद्र राय मेमोरियल अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे सेमीफाइनल में आसनसोल रेलवे ने मां कामख्या एफसी बक्सर को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से पराजित किया। 23 मार्च को होने वाले फाइनल में आसनसोल रेलवे की भिड़ंत चक्रधरपुर रेलवे से होगी।
इससे पूर्व मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सूरजभान सिंह और पूर्व विधायक किरण राय ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। खेल शुरू होने के साथ ही दोनों टीमें एक दूसरे पर हमलावर रही। विदेशी खिलाड़ियों से सुसज्जित बक्सर की टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।
मध्यांतर तक दोनों तरफ से कोई गोल नहीं हुआ। मध्यांतर के बाद जब खेल शुरू हुआ, गोल के कई प्रयास हुए. लेकिन सफल नहीं हुए। निर्धारित समय तक मैच 0-0 की बराबरी पर रहा। इसके बाद निर्णायकों ने परिणाम के लिए पेनाल्टी शूटआउट कराने का फैसला किया जिसमें आसनसोल रेलवे ने बाजी मारी। फाइनल में आसनसोल रेलवे की भिड़ंत चक्रधरपुर रेलवे से होगी।
आसनसोल के लिए राजकिशोर महतो, राजीव हांसदा और राजेन सोरेन ने किया किया जबकि ईश्वर चंद आइच गोल नहीं कर सके। बक्सर के लिए मनोज और कैफ ने गोल किये। मुंडा, मुन्ना और देवराज गोल दागने में सफल नहीं हो सके। रेफरी की भूमिका में राहुल कुमार, मनीष कुमार, रौशन गुप्ता और धर्मनाथ यादव थे।
मौके पर जिला पर्षद उपाध्यक्ष अमित कुमार राय, पूर्व जिला पार्षद मुकुल राय, गिरीश राय, मुखिया सुनील कुमार राय, पूर्व मुखिया पप्पू राय, दीपू शाही, अंजय राय, सुरेंद्र पाठक, गप्पू सिंह, त्रिभुवन तिवारी जीरादेई प्रमुख, गुड्डू राय, उमेश शाही, रौकी राय प्रमुख पंचदेवरी आदि लोग मौजूद थे।