मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में आर्यन सुपर किंग ने प्रोग्रेसिव क्रिकेट एकेडमी को हराया।
स्थानीय एलएस कॉलेज मैदान में खेले गए इस मैच में प्रोगेसिव क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में 197 रनों का टारगेट दिया। अनुराग तिवारी ने 68 रन, दीपक साहनी ने नाबाद 37 रन, निखिल राज ने 15 रनों का योगदान दिया।
आर्यन सुपर किंग की ओर से रितिक कुमार ने तीन, अमर कुमार ने दो, गौरव कुमार ने दो एवं राहुल एवं अखिलेश 1-1 विकेट प्राप्त किये।

लक्ष्य को हासिल करने उतरी आर्यन सुपर किंग की टीम ने 28.4 ओवर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। अमर ने 76 रन एवं अनुराग ने 29 रनों का योगदान दिया। आयुष ने नाबाद 45 रनों का योगदान दिया।
प्रोग्रेसिव की तरफ से रतन एवं अमन ने एक विकेट प्राप्त किये। आज के मैच का मैन ऑफ द मैच अमर कुमार को दिया गया।


