अरवल। अरवल जिला क्रिकेट संघ के द्वारा झुनाठी खेल मैदान पर चल रहे रुबन कप अरवल जिला ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आर ए एस ने सद्भावना क्लब को 7 विकेट से हरा कर फाइनल में पहुंच गई।
आज सुबह आरएएस के कप्तान प्रवीण ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सद्भावना की पूरी टीम कप्तान प्रवीण एवं हामिद रजा की घातक गेंदबाजी के सामने मात्र 73 रन बना कर आल आउट हो गई।
बल्लेबाजी में निशांत ने सबसे अधिक 32 एवं खालिद ने नाबाद 11 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का स्कोर नहीं छू सका। अतिरिक्त के रूप में 17 रन बने। गेंदबाजी में कप्तान प्रवीण ने 6 ओवर में 11 रन देकर 5 तथा हामिद ने 7.3 ओवर में 24 रन देकर 4 सफलता हासिल की। 1 विकेट जितेंद्र को मिला।
जबाव में खेलने उतरी आरएएस ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को महज 12 ओवर में जीत लिया। हामिद रज़ा ने 2 गेंदों में 2 छक्के लगाकर मैच को जीत दिया। आरएएस की तरफ से रौशन ने नाबाद 17, विकाश ने 17, प्रवीण ने 12 तथा हामिद ने 12 रनों के योगदान दिया। अतिरिक्त के रूप में 7 रन बने। गेंदबाजी में निशांत, उदय तथा जयप्रकाश ने 1 – 1 सफलता हासिल की। प्रवीण को उनके पंच के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज के मैच में दीपक कुमार एवं राम रमैया ने अंपायर तथा सचिन ने स्कोरर की भूमिका निभाई। कल दूसरा सेमीफाइनल प्रभा देवी सी सी बनाम शान्तिपुरम स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जाएगा।