अरवल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा अरवल जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति ने अरवल जिला अंडर-16 टीम की घोषणा कर दी है। यह जानकारी अमित प्रियदर्शी ने दी।
टीम इस प्रकार है
रोहित सिंह, देवराज, अतुल राज, निखिल शर्मा, रोहित कुमार, सुजीत कुमार, लवकेश, रणवीर, सौरभ, मो इरफान आलम, कृष राज, सोनू कुमार, शिवम सिंह, मो दानिश अख्तर, स्वराज शर्मा, अंकित राज, अखिलेश कुमार, शिवम कुमार साहनी, रिषभ कुमार, आदित्य राज गौतव, शोबित, अभिषेक कुमार, आशुतोष कश्यप, हर्ष कुमार, उत्कर्ष, हर्षित, राशिद, अमन, सचिन कुमार।