अरवल, 13 अप्रैल। बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली अरवल जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान आनंद प्रकाश को सौंपी गई है। यह टीम दो मैच के लिए है।
यह जानकारी देते हुए संयोजक कुंदन शर्मा ने कहा कि अंडर-19 में हमारी टीम ने बेहतर परफॉरमेंस किया था। सीनियर टीम भी बेहतर खेलेगी। उन्होंने टीम को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि आप मन लगा कर खेलें।
अरवल की टीम ग्रुप डी में खेल रही है और उसका पहला मुकाबला नालंदा से 18 अप्रैल को खेला जायेगा। ग्रुप डी की मेजबानी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के द्वारा किया जा रहा है। इस ग्रुप में गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और अरवल की टीम है।
टीम इस प्रकार है-
आनंद प्रकाश (कप्तान), प्रशांत चौधरी, वेदांत यादव, दीपेश कुमार गुप्ता, राहुल कुमार, आदित्य आनंद, अंकुश राज, रिषभ राज, प्रकाश बाबू, सचिन सिंह, विवेक कुमार, हैप्पी यादव, खालिद अनवर, धीरज केसरी, श्वेत, मनमोहन, आशुतोष।
सुरक्षित
आदर्श, संजय, टिंकु, जोरावर, लवकेश, अश्विनी, रोहित, शांतनु चंद्रा, प्रेम भारद्वाज।