जमुई। सोमवार को केकेएम कालेज ग्राउंड में जमुई जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जमुई जिला क्रिकेट लीग के पहले क्वार्टरफाइनल में एआरआर जमुई ने सिंधु स्पोटिंग क्लब सिमुलतला को 3 विकेट से हराया। सुबह टॉस सिमुलतला ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। उसने 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 165 रन बनाये। रवि ने 67 रन व मैनाक सरकार ने 57 रन बनाए। मनीष ने 26 रन देकर 4 व उज्ज्वल ने 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एआरआर की टीम को भी शुरुआती झटके लगे लेकिन मोहित सिंह के 50 रन व आकाश के 22 गेंद में 40 रनों के योगदान से उसने 27.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना कर मैच जीत लिया। अरूप ने 26 रन देकर 3 विकेट व देवाशीष ने 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। इस तरह से एआरआर जमुई ने सिंधु स्पोटिंग क्लब सिमुलतला को 3 विकेट से पराजित कर सेमीफाईनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
8