पटना। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी में गुरुवार को एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें बालक और बालिका दोनों खेल रहे थे। इस मैच में अर्पणा कुमारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर 6 विकेट चटकाये। अर्णणा कुमारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के निदेशक दिलीप कुमार शाह ने प्रदान किया।
इस मैच में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ए ने बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी बी को 62 रन से पराजित किया।
टॉस ए टीम ने जीता और सात विकेट पर 205 रन बनाये। गोलू ने नाबाद 59 रन बनाये। उत्सव ने 45,प्रशांत ने 23, आयुष ने 21 रन बनाये।
बी की ओर अर्जुन ने 72 रन देकर 3, प्रशांत ने 42 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
जवाब में बी टीम 143 रन पर ऑल आउट हो गई। दीपेश गुप्ता ने नाबाद 40 रन बनाये। रोहित ने 16, प्रशांत ने 32 रन बनाये।
ए की ओर से अर्पणा ने 10 रन देकर 6 विकेट और गोलू ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाये।