सिरदला (नवादा), 18 मार्च। अर्णव किशोर (110 रन) के शानदार शतक और आदित्य कुमार (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर नालंदा ने बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मगध जोन के मुकाबले में नालंदा ने गया को 188 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
नवादा जिला के सिरदला प्रखंड के लौंद बाजार स्थित हाईस्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में नालंदा ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 319 रन बनाये।
नालंदा की ओर से अर्णव किशोर ने 89 गेंद में 10 चौका व 8 छक्का की मदद से 110,सिद्धार्थ कुमार ने 40,नमन गौरव ने 19, अमृतांशु राज ने 18, गौतम कुमार ने 40,राजीव रंजन ने 30, आदित्य कुमार ने 16 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 33 रन बने।
गया की ओर से मयंक पांडेय ने 2, आर्यन रंजन ने 2, युवराज सिंह ने 2, मुकेश दूबे ने 2 और कौसर आलम ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में गया की टीम 22.4 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रवीण राय ने 50 रन बनाये। इसके अलावा प्रभाकर दूबे ने 10, आर्यन रंजन ने 25 रन की पारी खेली। अतिरिक्त के सहारे 24 रन बने।
नालंदा की ओर से आदित्य कुमार ने 4,नमन गौरव ने 3 और मोहम्मद फैजान अख्तर ने 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के अर्णव किशोर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस जीत पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव गोपाल सिंह,पूर्व सचिव सय्यद जावेद इक़बाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, संयुक्त सचिव संजीव कुमार, संतोष पांडेय, हैदर अली,परवेज़ मुस्तफा, विजय प्रकश पिन्नु, दीपक कुमार, कुंदन, बिक्रम सोलंकी , क्षितिज, सूरज, इत्यादि ने नालंदा टीम को बधाई दी।
संक्षिप्त स्कोर
नालंदा : 46.4 ओवर में 319 रन पर ऑल आउट अर्णव किशोर 110 रन, सिद्धार्थ कुमार 40, नमन गौरव 19, अमृतांशु राज 18,गौतम कुमार 40,राजीव रंजन 30, आदित्य कुमार 16, अतिरिक्त 33,मयंक पांडेय 2/51,आर्यन रंजन 2/46, युवराज सिंह 2/51,मुकेश दूबे 2/59, कौसर आलम 2/20
गया : 22.4 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट प्रवीण राय 50, प्रभाकर दूबे 10, आर्यन रंजन 25, अतिरिक्त 24,आदित्य कुमार 4/19,नमन गौरव 3/34, मोहम्मद फैजान अख्तर 3/20