पूर्णिया, 22 मार्च। स्थानीय विद्या विहार स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन के मुकाबले में अररिया ने मधेपुरा को 3 विकेट से पराजित किया।
टॉस मधेपुरा ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। प्रशांत चौधरी (60 रन), हेमंत कुमार (51 रन) और अंकित कुमार (53 रन) के अर्धशतकों की मदद से मधेपुरा ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 234 रन बनाये। इसके अलावा राहुल कुमार 22 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 25 रन बने।
अररिया की ओर से उत्तम,अमन और अक्षय ने 2-2 जबकि अमन और यश ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में अररिया ने 43.1 ओवर में 7 विकेट पर 235 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कृष कुमार ने नाबाद 84 रन की पारी खेली। इसके अलावा अमन राज ने 34,आदर्श सिन्हा ने 18, अंकित सिंह ने 31, यश दास ने 17 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 20 रन बने।
मधेपुरा की ओर से आरव राज ने 4,ओंकार कुमार, अयान और हेमंत सिंह ने 1-1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के अमन राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
मधेपुरा : 50 ओवर में 8 विकेट पर 234 रन, प्रशांत चौधरी 60, राहुल कुमार 22,हेमंत कुमार 51, अंकित कुमार 53, अतिरिक्त 25, अमन कुमार 1/50,उत्तम कुमार 2/42, अमन राज 2/38, यश दास 1/40, अक्षय 2/47
अररिया : 43.1 ओवर में 7 विकेट पर 235 रन, अमन राज 34,आदर्श सिन्हा 18,अंकित सिंह 31,कृष कुमार नाबाद 84, यश दास 17,ओंकार कुमार 1/41, हेमंत सिंह 1/35, आरव राज 4/51, अयान कुंवर 1/34