बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट सीमांचल जोन का मैच जो भागलपुर के अंतर्गत खेला जा रहा है। शनिवार को अररिया ने मधेपुरा को 7 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई मधेपुरा की टीम ने 35.1 ओवर में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी में अयान ने 72 रन, सौरभ ने 14 रन और शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित रहे। अररिया की ओर से गेंदबाजी में आदित्य राज ने 4 विकेट, आयुष कुमार गुप्ता ने 3 और यशवर्धन ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया की 32. 4 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया। अररिया की ओर से बल्लेबाजी में जैद अहमद ने 40 रन आदित्य राज ने 33 रन बनाए। गेंदबाजी मे मधेपुरा की ओर से कर्तव्य गुप्ता ने 2 विकेट, आरव राज ने 1 विकेट लिये। मैच में अंपायर की भूमिका बीडीसीए पैनल के कुणाल पीयूष राज (भागलपुर) व शुभम कुमार (भागलपुर) ने निभाई। स्कोरर शिवम कुमार व अंकित अमृत राज थे। कल का मैच अररिया और पूर्णिया (4 जून)। टीम के खिलाड़ियों को 8 बजे रिपोर्ट करना है।