आरा, 7 जनवरी। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में रविवार को जूनियर डिवीजन का मैच भोजपुर पैंथर और आरा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमें आरा क्रिकेट एकेडमी 6 विकेट से जीत हासिल की। मैच का उद्घाटन बिहार एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष जसवंत कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
महाराजा कॉलेज के प्रांगण खेले गए मैच में आरा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीता और पहले और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। भोजपुर पैंथर्स की पूरी टीम 138 रन बनाकर आउट हो गई। भोजपुर पैंथर्स की ओर से आकाश ने 26 और विशाल ने 18 रन बनाए। आरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से सम्राट और अनुज ने 3-3 विकेट प्राप्त किया।
139 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी आरा क्रिकेट अकादमी की टीम चार विकेट होकर विजय को प्राप्त किया। आरा क्रिकेट अकादमी की ओर से आकाश में 35 गेंद पर 72 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी। आज के मैच के अंपायर थे ओम प्रकाश और अभिमन्यु जबकि स्कोरर की भूमिका में कुणाल कुमार थे। आज के मैन ऑफ द मैच आरा क्रिकेट अकादमी के आकाश कुमार जिन्हें कौशिक दुलार की ओर से सुमित कुमार ने मैन ऑफ द मैच का टी-शर्ट प्रदान किया। आज मैच के दौरान संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे, आकाश कुमार, सुमित कुमार, अभिषेक रंजन, वरुण कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कल का मैच सीनियर डिवीजन में लिटिल चैंप्स और एक्सट्रीम 11 क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9:00 बजे से महाराजा कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा।

