आरा, 10 फरवरी। स्थानीय एचडी जैन कॉलेज ग्राउंड पर चल रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में आरा क्रिकेट एकेडमी ने हाई टेक क्रिकेट क्लब को 70 रन से हराया।
हाई टेक क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। आरा क्रिकेट अकादमी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 229 रन बनाए। रौशन कुमार ने सर्वाधिक 76 रन बनाए, जबकि अभय ने 28 और विश्वजीत ने 27 रन का योगदान दिया। हाई टेक की ओर से चंदन को तीन विकेट, गुड्डू और कार्तिक को दो-दो विकेट मिले।
हाई टेक की बल्लेबाजी और लक्ष्य का पीछा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाई टेक टीम महज 159 रन पर सिमट गई। सर्वाधिक 36 रन कार्तिक पटेल ने बनाए। आरा क्रिकेट अकादमी की ओर से रोचक, सुधांशु, पीयूष और रुद्र ने दो-दो विकेट लिए। आरा क्रिकेट अकादमी ने इस मुकाबले में 70 रन की शानदार जीत दर्ज की।
प्लेयर ऑफ द मैच और मैच के अन्य विवरण
प्लेयर ऑफ द मैच रौशन कुमार रहे, जिन्हें सुनीत सिन्हा ने T-Shirt देकर सम्मानित किया। मैच के दौरान सुनीत सिन्हा, अजय कुमार तिवारी, अवध कृष्ण शर्मा और कोषाध्यक्ष रिंकू उपस्थित थे। अंपायर आकाश कुमार और प्रिंस पाल ने मैच को सफलतापूर्वक संचालन किया, जबकि स्कोरर आयुष कुमार ने स्कोरिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।