आरा, 30 दिसंबर। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान, आरा में आयोजित भोजपुर जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग के तीसरे दिन खेले गए मुकाबले में आरा क्रिकेट अकादमी ने क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर (ग्रीन) को बेहद रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से पराजित कर दिया।
मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष विवेक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर आरा क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो अंत में टीम के लिए निर्णायक साबित हुआ।
आरा क्रिकेट अकादमी: 25 ओवर में 141/9
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरा क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 25 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। टीम की ओर से अभय ने सर्वाधिक 35 रन, कुमार रोचक ने 28 रन, सुधांशु ने नाबाद 24 रन और समित ने 11 रन का योगदान दिया।
क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर की ओर से गेंदबाजी में निशांत नमन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि प्रियांशु, अभी और आर्यन को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भोजपुर अकादमी 137 पर ऑलआउट
142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर की टीम कड़े संघर्ष के बावजूद 137 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजी में नमन और निशांत नमन ने 37-37 रन, जबकि अतुल ने 27 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
आरा क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी में रौशन ने 3 विकेट, जबकि सुधांशु ने 2 विकेट लेकर जीत की नींव रखी।
सुधांशु बने मैन ऑफ द मैच
ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सुधांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार कौशिक दुलारपुर की ओर से प्रदान किया गया।
मैच में अंपायरिंग रिषभ और श्रीमन ओझा ने की, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी अमृतेश राज ने निभाई।
मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर राकेश सिंह, नीरज कुमार सिंह, शैलेश कुमार और देव कुमार उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में कुमार विजय की अहम भूमिका रही। यह जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव आलोक कुमार ने दी।
यह भी पढ़ें : भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आगाज