आरा, 30 मार्च। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार यानी 30 मार्च को खेले गए मैच में आरा क्रिकेट एकेडमी ए 8 विकेट से जीता।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूसीसी ग्रीन की पूरी टीम 18.4 ओवर में 58 रन बनाकर आउट हो गई। सक्षम ने सर्वाधिक 23 रन और पीयूष ने 13 रनों का योगदान किया। इसके अलावा यूसीसी ग्रीन का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका। आरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मंटू तथा राजीव को दो-दो विकेट, आकाश प्रथम एवं आकाश द्वितीय को भी दो-दो विकेट तथा अनुज एवं पीयूष को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
58 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरा क्रिकेट अकादमी ने दो विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। आरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से आकाश प्रथम ने नाबाद 25 रन, हैदर ने 13 रन और अमित ने 12 रनों का योगदान किया। यूसीसी ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रोहित तथा पीयूष को एक-एक विकेट मिला।
इस प्रकार आरा क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। आज के मैच के निर्णायक शशांक एवं सचिन थे, स्कोरिंग अमृतेश ने की। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, सीनियर खिलाड़ी, विभिन्न क्लबो के सचिव उपस्थित थे। इसकी जानकारी लीग संचालक आकाश कुमार ने दी। कल का मैच जूनियर डिवीजन में एसीसी जगदीशपुर एवं सीएबी ग्रीन के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज की खेल मैदान पर होगा।
इन्हें भी पढ़ें
Randhir Verma Under-19 Cricket : वेस्टर्न जोन में पूर्वी चंपारण जीता
Randhir Verma Under-19 Cricket Tournament: पटना के पार्थ की अर्धशतकीय पारी गई बेकार, अरवल जीता
Randhir Verma Under-19 Cricket Tournament मिथिला जोन : शिवहर पर दरभंगा की रोमांचक जीत
Randhir verma under-19 cricket अंगिका जोन : लखीसराय के बाबुल ने जमाया शतक
Randhir verma under-19 cricket में नवादा के सुमन सौरभ का शतक
Casa Piccola School Cricket League का शानदार आगाज, हिमांशु का शतक
Randhir verma under-19 cricket में समस्तीपुर के मोहम्मद आलम का धूम-धड़ाका
Randhir verma under-19 cricket में समस्तीपुर के मोहम्मद आलम का धूम-धड़ाका