आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन में आरा क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने क्रिकेट एकेडमी भोजपुर को सात विकेट जबकि सीनियर डिवीजन में स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब ने जूनियर ब्वॉयज को 131 रनों से पराजित किया।
जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के चयन समिति के सदस्य सुमित सिन्हा ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर किया। सीएबी के कप्तान लैकेश कुमार सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम मात्र 40 रन पर ऑल आउट हो गई। उमाशंकर ने 9 रन बनाए। आरा क्रिकेट एकेडमी की ओर से मुकेश कुमार ने 18 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट प्राप्त किया। प्रभात ने 2 विकेट प्राप्त किया। जवाब में आरा क्रिकेट एकेडमी ने तीन विकेट खोकर 40 रनों का लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया। आरा क्रिकेट एकेडमी ओर से आदित्य ने नाबाद 24 रन बनाए। सीएबी की ओर से रघुनंदन ने 14 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। इस मैच के अंपायर शहाबाज और मनीष चौबे थे जबकि स्कोरर की भूमिका में रोहित सिंह थे।
सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब के कप्तान अंकित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर में 10 विकेट खोकर 225 रनों का लक्ष्य जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब के समक्ष रखा। स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित ने 14 रन, रोहित ने 42 रन, मुकेश ने 38 रन, प्रवीण ने 22 रन, अनुभव ने 13 रन, रोहित सिंह ने 40 रनों का योगदान दिया। जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब की ओर से कप्तान दिवेश ने 56 रन खर्च कर दो विकेट, गणेश ने 32 रन देकर तीन विकेट, विवेक ने 22 रन देकर कर चार विकेट प्राप्त किया।
जवाब में जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब 17 ओवर में 94 रन पर ऑल आउट हो गई। जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब की ओर से रितेश प्रसाद ने 21 रन, कुंदन कौशिक ने 12 रन, रितिक ने 20 रनों का योगदान दिया। स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित ने 15 रन देकर तीन विकेट, रेहान खान ने 21 रन देकर दो विकेट, प्रवीण ने 13 रन देकर कर दो विकेट प्राप्त किया। इस तरह स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब ने 131 रनों से मैच जीत लिया। इस मैच के अंपायर संजीव और सोनू थे वहीं स्कोरर की भूमिका अाकाश ने निभाया। कल जूनियर डिविजन का मैच सुबह 8 30 बजे जैन कालेज के खेल मैदान पर ए सी ए बी बनाम आर एस सी सी के बीच खेला जाएगा इस आशय कि जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय उर्फ़ ज्ञानू ने दी।







