पटना। अंशुल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गह अंडर-14 प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में मेजबान अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। उसने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार को दो विकेट से हराया।

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने 35 ओवर में 195 रन बनाये। सोनू कुमार ने 51, आलोक कुमार ने 26, जय कुमार ने 17 रन बनाये। अविराज ने 23 रन देकर 4, प्रियतोश ने 32 रन देकर 2, अरुण ने 34 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने 28.4 ओवर में 8 विकेट पर 197 रन बना कर मैच जीत लिया। पीयूष ने 65, गोलू ने 29 और अनुकूल ने 18 रन बनाये। आयुष ने 52 रन देकर 2, रितिक ने 31 रन देकर 1 और अंकुश ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
75