पहले दौर का तीसरा मैच बिहटा एकादश और अंशुल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमें अंशुल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजय के शानदार शतक के साथ निर्धारित 20 ओवरों में 214 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में उतरी बिहटा की टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 156 रनों पर सिमट गई और अंशुल एकेडमी ने यह मैच 58 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अंशुल क्रिकेट अकादमी
संजय 104* (45 गेंद) (6× 9) (4×9)
प्रकाश बाबू
47(35 गेंद)
बिहटा (गेंदबाजी)
नंदन 1_9_2
राकेश 4_25_2
बिहटा बल्लेबाजी
नंदन 53 (40 गेंद)
आशुतोष 36 (21)
माधव 14 ( 5 गेंद) (6×2)
अंशुल क्रिकेट एकेडमी गेंदबाजी
प्रकाश बाबू 2 विकेट
मैन ऑफ द मैच
संजय