अंशुल क्रिकेट अकादमी पटना की टीम नेपाल में चल रही मेयर कप सीजन 9 के फाइनल में प्रवेश कर गयी है KCC नेपाल जिसमें नेपाल के 3 International प्लेयर शामिल थे उनकी टीम ने पटना ( अंशुल ) की टीम को 20 Over 153 का टारगेट दिया जवाब में रुपेश की कप्तानी में पटना ( अंशुल ) की टीम ने 2 विकेट से मैच जीत कर मेयर कप के फाइनल में प्रवेश कर गयी..
इस मैच के Star performer अंशुल के आकाश कुमार सिंह रहे जिन्होंने 31 बॉल में 68 रन और 2 विकेट लिए, अखलेश ने 7 बॉल में 23 और कप्तान रुपेश 20 रन का अच्छा योगदान टीम को दिया.!! पटना ( अंशुल ) के तरफ से सर्वाधिक हर्ष ने 3 विकेट लिया.. अंशुल(Patna) के कप्तान रुपेश कुमार ने कहा की हमारी टीम यहाँ फाइनल जितने आयी है और हमलोग को पूरी उम्मीद है हमलोग आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और फाइनल जीत के यहाँ से पटना पहुंचेगे