मैरवा, 20 नवंबर। राष्ट्रीय जूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप 2025-26 में भाग लेने वाली बिहार राज्य की 20 सदस्यीय जूनियर बालिका फुटबॉल टीम का ऐलान रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी में किया गया। यह प्रतियोगिता 26 नवंबर 2025 से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में आयोजित होगी।
बिहार राज्य महिला फुटबॉल संघ के संयोजक असगर हुसैन और उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने टीम की घोषणा की। 10 नवंबर 2025 से मैरवा प्रखंड स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी में चल रहे चयन और प्रशिक्षण शिविर में बिहार के विभिन्न जिलों की 38 खिलाड़ी शामिल थीं। शिविर में प्रशिक्षण ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ए-लाइसेंस कोच निधि कुमारी द्वारा दिया गया।
यह भी पढ़ें : The Ashes 1st Test : ऑस्ट्रेलिया पर जीत का सूखा खत्म करने उतरेगा इंग्लैंड
अंततः बेहतर प्रदर्शन करने वाली 20 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। टीम को जर्सी और किट आरसीएच हॉस्पिटल, सिवान के माध्यम से आईएमए सिवान के अध्यक्ष डॉ. शशि भूषण सिंहा और सचिव डॉ. शरद चौधरी ने प्रदान की।
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के संस्थापक सह निदेशक संजय पाठक ने बताया कि टीम में कई राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं और टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। चयनित खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं और प्रशिक्षण अकादमी द्वारा उपलब्ध कराई गई।
बिहार राज्य जूनियर बालिका फुटबॉल टीम (20 सदस्य):
अंशु कुमारी (कप्तान), खुशबू कुमारी, सबिता कुमारी, अराधना कुमारी, नैना कुमारी, अंजलि कुमारी, चांदनी कुमारी, रिया कुमारी, गीता कुमारी, वैभवी राज सिंह, सोहानी कुमारी, मुस्कान कुमारी, पूजा कुमारी, आशु कुमारी, खुशी कुमारी, कृती कुमारी, आदिती कुमारी, अशिका कुमारी, सुनैना कुमारी, आत्रेया राय।
टीम कोच: निधि कुमारी
मैनेजर: असगर हुसैन
इस अवसर पर बिहार राज्य फुटबॉल संघ के महासचिव इम्त्याज हुसैन, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी शमीम आरा, राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश कुमार, आईएमए सिवान के पदाधिकारी और रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के प्रतिनिधि सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।