मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को भारती जूनियर ने गायत्री क्रिकेट क्लब को 197 रनों के बड़े अंतर से हराया।
आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में भारती जूनियर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 273 रन आठ विकेट खोकर बनाए जिसमें भारती जूनियर के तरफ से रवि ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाए वही प्रकाश ने 60,उत्सव ने 48,राहुल ने 36,आदित्य ने 23 एवं कैफ ने 10 रन बनाए।
गेंदबाजी में गायत्री क्रिकेट क्लब के तरफ से आतिश ने 2,नवनीत ने 1, आशीष केशव ने 1, निशांत ने 1, अभिषेक ने 1, एवं पंकज ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी गायत्री क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 19 ओवर में 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । गायत्री क्रिकेट क्लब की तरफ से शिवम ने 10 एवं आतिश ने 15 इन दोनों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में भी नहीं आ सके।
गेंदबाजी में भारती जूनियर के तरफ से विशाल ने 4,आदित्य ने 3,राहुल किशोर ने 2 एवं रवि ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के मैन ऑफ द मैच भारती जूनियर के आदित्य को दिया गया। आज के अंपायर विकाश कुमार एवं अंकित कुमार थे वही स्कोरर की भूमिका राजकुमार ने निभाई।
कल का मैच: क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर बनाम बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी।






- मुजफ्फरपुर जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में किंग कोबरा ए टीम जीती
- पूर्णिया में अंडर-19 क्रिकेट कैंप और ट्रायल का आगाज
- बीसीसीआई वीडियो एनालिस्ट परीक्षा में बिहार के एके चंदन का जलवा
- मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता के लिए पटना टीम का सेलेक्शन ट्रायल 28 सितंबर को
- मेजर ध्यानचंद राज्यस्तरीय स्कूली हॉकी टूर्नामेंट राजगीर में 4 अक्टूबर से
- IND U-19 vs AUS U-19 2nd Youth ODI में भारत जीता
- बिहार मिनी हैंडबॉल टीम हैदराबाद रवाना
- मोतिहारी : सासंद खेल महोत्सव टी20 में चमके मणि