पटना। आगामी दो जनवरी, 2022 से वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में अनूप व अजीत सिन्हा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी टूर्नामेंट कमेटी के सचिव रंजीत सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। टीमों को दो पूल में बांटा जायेगा और पूल की चैंपियन टीम फाइनल में जायेगी। मैच 30-30 ओवर के खेले जायेंगे।
उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा व्यक्तितगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे। इसके अलावा प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया जायेगा। बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया जायेगा। भाग लेने वाली टीमों को घोषणा शीघ्र कर दी जायेगी।