पटना। लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल कंकड़बाग का वार्षिक खेल कूद कल 9 अप्रैल 2022 पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स में आयोजित होगा जिसमें एथलेटिक्स की प्रतिस्पर्धा आयोजित होगी एवं पुरस्कार वितरण आयोजित होगी।
पुरस्कार वितरण सुबह 10 बजे शुरू होगी। सत्र 2021-22 में खेली गयी थी जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज , कैरम , फुटबॉल और एथलेटिक्स का आयोजन किया गया था। एथलेटिक्स का फाइनल कल खेला जाएगा और पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह ने बताया कि स्पोर्ट्स हेड रूपक कुमार की देखरेख में सारी तैयारीया पूरी कर ली गई है।
स्कूल की प्राचार्य शालिनी सिंह ने बताया कि कल समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन एवं विशिष्ट अतिथि पटना जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार होंगें तथा कई गणमान्य अतिथि एवं खेल से जुड़े हस्तियां भी शामिल होंगे।