लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल का वार्षिक खेलकूद संपन्न हो गया। वार्षिक खेल कूद के पुरस्कार वितरण शुरू होने से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। साथ ही साथ फुटबॉल और एथलेटिक्स की भी स्पर्धाएं हुई|फुटबाल मैच में सीनियर वर्ग में क्लास 9वीं ने क्लास 7 को 3-2 हराकर सीनियर वर्ग का ख़िताब जीता जबकि जूनियर वर्ग में क्लास 4 ने क्लास 5 को 1-0 हराकर ख़िताब अपने नाम किया|
वहीं एथलेटिस में सीनियर वर्ग में क्लास 8 ओवरआल चैपियन हुए जबकि जूनियर वर्ग में क्लास 5 ओवरआल चैम्पियन हुए। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित की गई। मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सदस्य मंगल पाण्डेय,विशिष्ट अथिति दीघा विधायक संजीव चौरसिया,उप निदेशक कला संस्कृति युवा विभाग के संजय कुमार, पटना जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश तथा एलएमसी ग्रुप की निदेशिका मीनू सिंह, प्राचार्य शालनी सिंह ने छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया।
साथ ही साथ सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों को आभार प्रकट किया। सभी अतिथियों का स्वागत स्पोर्ट्स हेड रूपक कुमार ने किया। जबकि मंच का संचालन अजय अम्बष्ठ ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रश्मि कुमारी ने किया। इस मौके पर ब्वॉयज विंग के एडमिनिस्ट्रेटर संदीप कुमार सिंह, गर्ल्स विंग एडमिनिस्ट्रेटर सुप्रीति सिन्हा, सुभद्रा कुमारी, सुष्मा कुमारी एवं खेल शिक्षिका अंजू कुमारी मौजूद थी।